हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2009

कुछ रचनाएं - [भूतनाथ जी ]

लम्हे

वक्त की धरती पर
लम्हों के निशाँ
कभी नहीं बनते !!
लम्हे तो वैसे ही होते हैं
जैसे समंदर की छाती पर
अलबेली-अलमस्त लहरें
शोर तो बहुत करती आती हैं
मगर अगले ही पल
सब कुछ ख़त्म !!

आदमी

आदमी बोलता बहुत है
सच बताऊँ !!
आदमी अपनी बोली में
झगड़ता बहुत है !!

सुख

सुख पेड़ की मीठी छावं है
मगर मिलती है वह
धरती के बहुत गहरे से
जड़-तना-डाली-पत्ते बनकर
बहुत बरसों बाद !!

चूहा
आदमी !!
एक बहुत बड़ा चूहा है
जो खाता रहता है
दिन और रात
धरती को कुतर-कुतर

रेपिस्ट

आदमी !!
एक बहुत बड़ा रेपिस्ट है
जो करता है
हर इक पल
धरती का स्वत्व-हरण
और देता है उसे
अपना गन्दा और
दुर्गंधमय अवशिष्ट-अपशिष्ट !!

.............!!
आदमी के अवशिष्ट से
कुम्भला और पथरा गई है धरती
और आदमी सोचता है
कि वही महान है !!

................!!
आदमी !!....सचमुच......
है तो बड़ा ही महान
और उसकी महानता
बिखरी पड़ी है
धरती के चप्पे-चप्पे पर.....!!
और बढती ही चली जा रही है
ये महानता...पल-दर-पल....

और बिचारी धरती....
सिकुड़ती ही चली जा रही है
इस महानता के बर-अक्श ....!!

और मजा यह कि
आदमी कभी अपने-आपको
रेपिस्ट समझता ही नहीं.....!!

वक्त

वक्त.....
इक छोटा-सा मगर
बड़ा ही शैतान-सा बच्चा है !!
जो हर समय
क्षणों की डाली से
लम्हों के फल
तोड़ता रहता है
कभी थकता ही नहीं !!
अपने आगे वक्त
अक्सर ख़ुद ही
छोटा पड़ जाता है !!

8 comments:

Unknown ने कहा…

भूतनाथ जी , कम शब्दों में बांधती है आपकी कविता । एक साथ अलग अलग कविताएं पढ़कर मजा आ गया । बधाई

समय चक्र ने कहा…

भूतनाथ जी , कम शब्दों में अच्छी रचना . आभार

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

भूतनाथ जी!
आपके लिखे छः शब्द-चित्र मनमोहक है।
ढंग से सजाकर आपने थाल में व्यंजन परोसे हैं।
बधायी।

Arvind Gaurav ने कहा…

bahut achha aur bahut hi majaa aaya padhkar

Arvind Gaurav ने कहा…

bahut achha aur bahut hi majaa aaya padhkar

Udan Tashtari ने कहा…

सभी क्षणिकायें बेहतरीन हैं.

कडुवासच ने कहा…

... बेहद प्रभावशाली ।

हिन्दी साहित्य मंच ने कहा…

भूतनाथ जी , आपकी सभी रचनाएं अतिसुन्दर बनी है । ऐसे ही लिखते रहें । शुभकामनाएं