हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

रविवार, 12 जून 2011

मगर आँख में नीर है........................श्यामल सुमन



कंचन चमक शरीर है
मगर आँख में नीर है

जिसकी चाहत वही दूर में
कैसी यह तकदीर है

मिल न पाते मिलकर के भी
किया लाख तदबीर है

लोक लाज की मजबूती से
हाथों में जंजीर है

दिल की बातें कहना मुश्किल
परम्परा शमसीर है

प्रेम परस्पर न हो दिल में
व्यर्थ सभी तकरीर है


पी कर दर्द खुशी चेहरे पर
यही सुमन तस्वीर है

1 comments:

Hindi Sahitya ने कहा…

Mijhe kushee hai aise kavita padhkar.

by
Hindi Sahitya
(Publish Your Poems Here)