हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

सोमवार, 28 मार्च 2011

क्या सच में तुम हो ??----मिथिलेश



देखता लोगों को
करते हुए अर्पित
फूल और माला
दूध और मेवा
और न जाने क्या-क्या
हाँ तब जगती है एक उम्मीद
कि
शायद तुम हो
पर जैसे ही लांघता हूँ चौखट तुम्हारा
तार-तार हो जाता है विश्वास मेरा
टूट जाता है समर्पण तुम्हारे प्रति
जब देखता हूँ कंकाल सी काया वाली
उस औरत को
जिसके स्तनों को मुँह लगाये
उसका बच्चा कर रहा था नाकाम कोशिश
अपनी क्षुधा मिटाने को
हाँ उसी चौखट के बाहर
लंबी कतारे भूखे और नंगो की
अंधे और लगड़ों की.....
वह जो अजन्मी
खोलती आंखे कि इससे पहले
दूर कहीं सूनसान में
दफना दिया जाता है उसे
फिर भी खामोश हो तुम.....
एक अबोध जो थी अंजान
इस दुनिया दारी से
उसे कुछ वहशी दरिंदे
रौंद देते है
कर देते हैं टुकड़े- टुकड़े
अपने वासना के तले
करते हैं हनन मानवता
और तुम्हारे विश्वास का........
तब अनवरत उठती वह चीत्कार
खून क़ी वे निर्दोष छींटे
करुणा से भरी वह ममता
जानना चाहती है
क्या सच में तुम हो ??????

10 comments:

मोनिका गुप्ता ने कहा…

बहुत खूबसूरत कविता ... सच मे, एक सवाल छोड जाती है कि क्या सच मे तुम हो ?????

संतोष कुमार "प्यासा" ने कहा…

BEHTAREEN KAVIT...
SUNDAR BHAVABHYAKTI...

Er. सत्यम शिवम ने कहा…

बहुत ही भावपूर्ण और आज के सामाजिक परिवेश में भगवान के अस्तित्व का संबोधन...बहुत सुंदर..।

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

बड़ी गहरी कविता, गहरे प्रश्न?

Kailash Sharma ने कहा…

क्या सच में तुम हो ??????

बहुत मार्मिक रचना...बहुत सार्थक प्रश्न उठाती है भगवान के अस्तित्व पर...सुन्दर भावपूर्ण प्रस्तुति..

Anupama Tripathi ने कहा…

गहन सोच में डूब गया मन -
अनुत्तरित रह गए प्रश्न -

Shikha Kaushik ने कहा…

खून क़ी वे निर्दोष छींटे
करुणा से भरी वह ममता
जानना चाहती है
क्या सच में तुम हो ??????
bahut marmik abhivyakti.

Swarajya karun ने कहा…

मानवीय संवेदनाओं को झकझोरती है
यह दिल को छू लेने वाली कविता. आभार .

Unknown ने कहा…

marmik rachna ....

s k maurya ने कहा…

bahut hi marmik rachana .