देखा है मैंने इश्क में ज़िन्दगी को संवरते हुए
चाँद की आरजू में चांदनी को निखरते हुए
इक लम्हे में सिमट सी गई है ज़िन्दगी मेरी
महसूस किया है मैंने वक्त को ठहरते हुए
डर लगने लगा है अब तो, सपनो को सजाने में भी
जब से देखा है हंसी ख्वाबों को बिखरते हुए
अब तो सामना भी हो जाये तो वो मुह फिर लेते हैं अपना
पहले तो बिछा देते थे नजरो को अपनी, जब हम निकलते थे
उनके रविस से गुजरते हुए...
(रविस = (सुन्दर) राह)
8 comments:
बेहतरीन गज़ल।
लाजवाब प्रस्तुति संतोष भाई ।
Bhut hi khubsurat aur laajwab gazal....
prem mai virakti ho to abhivaykati mai dard ubhar aata hai.
prem mai virakti ho to abhivaykati mai dard ubhar aata hai.
bahut sundar bhavabhivyakti.
bahut sundar bhavabhivyakti.
santosh ji aap toh chha gaye ......bahut hi khubsurat gazal
एक टिप्पणी भेजें