हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

रविवार, 26 दिसंबर 2010

मेरे सपने ने आज तोडा था मुझको ...neeshoo tiwari


सपनों के टूटने की खनक से
नींद भर सो न सका
रात के अंधेरे में कोशिश की
उनको बटोरने की
कुछ इधर उधर गिरकर बिखर गए थे
हाँ
टूट गए थे
एक अहसास चुभा सीने में
जिसके दर्द से आँखें भर आई थी
मैंने तो
रोका था उस बूंद को
कसमों की बंदिशों से
शायद
अब मोल न था इन कसमों का
फिर
उंघते हुए
आगे हाथ बढ़ाया था
वादों को पकड़ने के लिए
लेकिन वो दूर था पहुँच से मेरी
क्यूंकि
धोखे से उसके छलावे को
मैंने सच समझा था
कुछ
देर तक
सुस्ताने की कोशिश की
तो सामने नजर आया था
उसके चेहरे का बिखरा टुकड़ा
हाथ बढ़ाकर पकड़ना चाहा था
लेकिन
कुछ ही पल में
चकनाचूर हो गया
वो चेहरा
मैं हारकर
चौंक गया था ....
.........
..................
चेहरा पसीने तर ब तर था
मेरे सपने ने
आज तोडा था मुझको

5 comments:

vandana gupta ने कहा…

ओह! कैसे ऐसी टूटन कोई समेटे।

Alokita Gupta ने कहा…

bahut khubsurat rachna

daanish ने कहा…

achhee rachnaa hai ...
padhne ko
mn kartaa hai... !

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

ऐसे स्याह सपने भी स्तब्ध कर देते हैं।

Pratik Maheshwari ने कहा…

खूबसूरत रचना नीशू भाई.. अच्छा लगा.. पढ़कर..

यूँ ही लिखते रहें...

आभार