हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

शुक्रवार, 17 दिसंबर 2010

सफर में ठोकर............... (सत्यम शिवम)

ठोकर ये कैसी मिली है सफर में,
डुब गया है मन अब अँजाने भँवर में।

हौसला मेरा अब ना पस्त हो जाये,
मंजिल से पहले ही ना रास्ते खो जाये।


एक मजाक बना हूँ मै नफरत के इस शहर में,
मै घोलना चाहता हूँ, प्यार दुनिया के इस जहर में।

ये जहर कही मेरी जिंदगी में ना घुल जाये,
अरमाँ मेरे ना यूँ चकनाचूर हो जाये।

सच्चाई का ना मोल है अब यहाँ,
ईमानदारी भटक रही है यहाँ वहाँ,
हैवानियत का नँगा नाच तो देखो,
इंसानियत को दफनाते है खुद इंसान यहा।

सच्चाई बस पागलपन समझी जाती है,
दुनिया में लोगों को अपनापन कहाँ भाती है।

पापिजगत में मै ना खो जाऊँ,
कही इन सा ही ना अब मै हो जाऊँ।

पागल कहलाना भी अब है भला मुझे सच्ची डगर में,
रोक ना पायेगा अब कोई मुझे इस सफर में।

छल कपट को दुनियादारी समझी जाती है,
ऐसी बुराईयाँ अब समाज में खुब तवज्जो पाती है,
उस वक्त कलियुग का खेल आँखो को दिखता है,
जब दो भाई बस धर्मों के लिए मर मिटता है।

जात पात पे यूँ लोग कटते रहते है,
 अपने या पराये सभी इस दंश को सहते है।

रास्ते में जो किसी का खुन होता दिखता है,
बेगुनाहों को भी किस बात का सजा मिलता है,
मुझे समझ में अब भी ये नहीं आता,
मुकदर्शक बने लोग क्यों कहते है?

तेरा इस लफड़े से क्या वास्ता है।

सोचो अगर कोई अपना यूँ मौत से जुझता होता,
तब भी तुम्हारा दिल क्या, पत्थर सा ही बना होता।

जोर जोर से तब तुम चिल्लाते,
मेरे भाई को छोड़ दो,
मेरी बहन को छोड़ दो।

दूसरे भी तो किसी के अपने है,
अपनी माँ बाप के तो सब सपने है।

इंसानियत को अब बचाना है जरुरी,
वरना जिंदगानी है बिल्कुल अधुरी......।

14 comments:

Parmanand Soni ने कहा…

Thats a great poem Satyam........really very good

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

आपकी पोस्ट की चर्चा कल (18-12-2010 ) शनिवार के चर्चा मंच पर भी है ...अपनी प्रतिक्रिया और सुझाव दे कर मार्गदर्शन करें ...आभार .

http://charchamanch.uchcharan.com/

Er. सत्यम शिवम ने कहा…

संगीता जी....मेरी कविता "सफर में ठोकर" को "चर्चा मंच" में शामिल करने के लिए .........धन्यवाद.....यूँ ही मुझे प्रोत्साहीत कतरे रहे।

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

बस यही सबका ध्येय हो।

DR.ASHOK KUMAR ने कहा…

बहुत ही सकारात्मक विचारोँ को सँजोया है आपने अपनी रचना मेँ। बहुत बहुत आभार भाई सत्यम जी।

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

इमानदारी से लिखी रचना ...सुन्दर भाव ...

कविता की लम्बाई कम हो तो ज्यादा असर करती है ..

ktheLeo (कुश शर्मा) ने कहा…

सार्थक अभिव्यक्ति!

ManPreet Kaur ने कहा…

bahut hi khoob...

mere blog par bhi sawagat hai..
Lyrics Mantra
thankyou

shikha varshney ने कहा…

सुन्दर भावों से सजी रचना.

Manav Mehta 'मन' ने कहा…

bahut hi sundar rachna.....

Unknown ने कहा…

bhut hi sundar rachna......

Anjali ने कहा…

Samaaj ki sachai kehti,ek bhut hi satik aur khubsurat rachna..

Unknown ने कहा…

Bhut acha,safar me thokar,har pal to bas thokar hi hai jindagi me jisse hum sambhalte hai..good.

Unknown ने कहा…

सार्थक अभिव्यक्ति !