हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

सोमवार, 13 दिसंबर 2010

ऐ रात की तन्हाईयों, क्यों गुमशुम हो?........... (सत्यम शिवम)


रात की तन्हाईयों,

क्यों गुमशुम हो,
अँधेरे में ढ़ुँढ़ती परछाईया,
क्यों तुम हो?

एकाकी नभ का हर एक सितारा,
फासलों के गम को झेल लो,


फूलों पे मँडराते भ्रमरों,
कोमल तन से तुम खेल लो।

जी लो जीवन एक पल में सारा,
आँख ना तेरा कभी नम हो।

रात की तन्हाईयों,
क्यों गुमशुम हो,
अँधेरे में ढ़ुँढ़ती परछाईया,
क्यों तुम हो?

मस्ती की धुन पर थिरक बादल,
बरस कर आसमा तु रो ले,

जल जल कर दीपक का स्व तन,
खुद का अस्तित्व ही खो ले।

हँसता हुआ छोड़े तु जमाना,
मर के भी ना तुझे गम हो।

रात की तन्हाईयों,
क्यों गुमशुम हो,
अँधेरे में ढ़ुँढ़ती परछाईया,
क्यों तुम हो?

ढ़ाई अक्षर का प्यार तेरा,
निर्मल हो, कोमल हो अक्षय,

जिंदगी गवाँ के भी तु,
कुछ तो कर ले आज संचय।

सिर्फ दो बूँद आँसू बस बहाकर,
प्यार तेरा ना कभी कम हो।

रात की तन्हाईयों,
क्यों गुमशुम हो,
अँधेरे में ढ़ुँढ़ती परछाईया,
क्यों तुम हो?




13 comments:

मनोज कुमार ने कहा…

कवित के भाव अच्छे हैं। थोड़े कसाव और टंकण की अशुद्धियों पर ध्यान दें।

Er. सत्यम शिवम ने कहा…

मनोज सर,धन्यवाद.......आप यूँही हरदम मेरा मार्गदर्शन करे।

shikha varshney ने कहा…

अच्छे भावों से रची रचना.

स्वप्न मञ्जूषा ने कहा…

कविता सुन्दर है..और जिस तरह से लिखी गई है...स्थाई और अंतरा का स्वरुप..इसे गाया जा सकता है...
भावपूर्ण अभिव्यक्ति..!

Kunwar Kusumesh ने कहा…

सुन्दर अभिव्यक्ति

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

शिवम भाई, बहुत सुंदर कविता रची है बधाई।

---------
दिल्‍ली के दिलवाले ब्‍लॉगर।

Shikha Kaushik ने कहा…

satyam bahut sundar kavita rachi hai .mere blog par aane v comment karne ke liye hardik dhanywad .best of luck .

Unknown ने कहा…

Kya baat hai,bhut hi sundar kavita...all d best.

Unknown ने कहा…

Kya khub likha hai aapne..kavita bhut achi hai,sabd chunaw kya baat hai.

डॉ. दिलबागसिंह विर्क ने कहा…

aakarshak chiter ke sath baehtrin rachna

Anjali ने कहा…

Very nice poetry....welldone.

Unknown ने कहा…

Bhut hi sundar aur behatrin rachna..badhai.

कुमार राधारमण ने कहा…

अच्छा विषय। उत्तम भाव।