बात सचमुच में निराली हो गईं
अब नसीहत यार गाली हो गई
ये असर हम पर हुआ इस दौर का
भावना दिल की मवाली हो गई
डाल दीं भूखे को जिसमें रोटियां
वो समझ पूजा की थाली हो गई
तय किया चलना जुदा जब भीड़ से
हर नज़र देखा, सवाली हो गयी
कैद का इतना मज़ा मत लीजिये
रो पड़ेंगे, गर बहाली हो गयी
थी अमावस सी हमारी ज़िन्दगी
मिल गये तुम, तो दिवाली हो गयी
हाथ में क़ातिल के ‘‘नीरज’’ फूल है
बात अब घबराने वाली हो गई
बुधवार, 14 जुलाई 2010
पूजा की थाली हो गई................नीरज गोस्वामी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
9 comments:
नीरज जी .....बहुत ही सुन्दर रचना
डाल दीं भूखे को जिसमें रोटियां
वो समझ पूजा की थाली हो गई
कितनी खूबसूरत बात है..
बात सचमुच में निराली हो गईं
अब नसीहत यार गाली हो गई
और-
तय किया चलना जुदा जब भीड़ से
हर नज़र देखा, सवाली हो गयी
बहुत सुन्दर गज़ल.
vaah! aur fir Vaah!
थी अमावस सी हमारी ज़िन्दगी
मिल गये तुम, तो दिवाली हो गयी
वाह!
पहले पढ़ी है। आज भी वाह वाह।
पहले पढी है मगर बार बार पढ कर भी दोबारा पढने को मन करता है। लाजवाब गज़ल के लिये नीरज जी को बधाई।
bat sachmuch mein nirali ho gayee
ab nasihat yar gali ho gayee
yathartha anubhavi satya bahut badiya
bahtarin gazal ke liye mubarkbad
एक टिप्पणी भेजें