मन में है एक विस्तृत मरुस्थल
या मन ही है मरुस्थल
रेत के कणों से ज्यादा विस्तृत विचार है
रह-रह कर सुलगती है उम्मीदों की अनल
विषैले रेतीले बिच्छुओं की भांति
डंक मारते अरमाँ हर पल
मै "प्यासा" हूँ मन भी "प्यासा"
पागल है सब ढूढे मरुस्थल में जल
मन में है एक विस्तृत मरुस्थल
या मन ही है मरुस्थल
वक्त के इक झोके ने मिटा दिया
आशा-निराशा के कण चुन कर बनाया था जो महल
मन मरुस्थल, मन में है मरुस्थल
बुधवार, 5 मई 2010
मन-मरुस्थल-----------------[कविता]----------------सन्तोष कुमार "प्यासा"
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 comments:
वक्त के इक झोके ने मिटा दिया
आशा-निराशा के कण चुन कर बनाया था जो महल
मन मरुस्थल, मन में है मरुस्थल
nahut khub
shandar
एक टिप्पणी भेजें