हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

मंगलवार, 13 अप्रैल 2010

तस्वीर .....(कविता) ..नीशू तिवारी


मंदिरों की घंटियों की गूँज से ,
शंखनाद की ध्वनियों से

वीररस से भरे जोशीले गीत से
नव प्रभात की लालिमा ली हुई सुबह से ,
कल्पित भारत वर्ष की छवि
आँखों में रच बस जाती है
लेकिन
नंगे बदन घूमते बच्चों को ,
कुपोषण और संक्रमण से जूझती
गर्भवती महिला को
और
चिचिलाती धुप में मजार पर बैठा
गंदे और बदबूदार उस इन्सान को
तो बदल जाती है
आँखों में बसी तस्वीर ,
फिर सोचता हूँ
इस भीड़ तंत्र के बारे में ,
जो
व्यवस्था और व्यवस्थापक के बीच
लड़ रहा है
दो जून की रोटी को ,
तब
बदल जाती हैं परिभाशायें
जो समझाती है
आकडे की वास्तविकता को
जिसमें सच नहीं
झूठ का पुलिंदा बंधा है हमारे लिए
महसूस करता हूँ
दर्द और कलह की वेदना को,

सुख और दुःख के फासले को
जो दिखा रहा है दर्पण
तमाम झूठी छवियों का ,
जिसमे असंख्य प्राणियों के
संघर्ष को बेरहमी से कुचल दिया जाता है
क्यूँ की
दर है तानाशाहों को
की कही न हो जाये पैदा
और खतरे में न पड जाये आस्तित्व
इसलिए
इनको ऐसे ही जीने दो ...

10 comments:

ananad banarasi ने कहा…

apne kaphi achchha darpan dikhaya jo shamaj ka sach hai

हिन्दी साहित्य मंच ने कहा…

नंगे बदन घूमते बच्चों को ,
कुपोषण और संक्रमण से जूझती
गर्भवती महिला को
और
चिचिलाती धुप में मजार पर बैठा
गंदे और बदबूदार उस इन्सान को
तो बदल जाती है
आँखों में बसी तस्वीर ,

वास्तविकता के करीब आप की ये रचना .....जितनी प्रसशा की जाये कम होगी ....

जय हिन्दू जय भारत ने कहा…

kya kahe .....iss kavita par shabad hi nahi hai .....bahut khub bahi ji .....

जय हिन्दू जय भारत ने कहा…

kya kahe .....iss kavita par shabad hi nahi hai .....bahut khub bahi ji ..

Shekhar Kumawat ने कहा…

सुख और दुःख के फासले को
जो दिखा रहा है दर्पण
तमाम झूठी छवियों का ,
जिसमे असंख्य प्राणियों के
संघर्ष को बेरहमी से कुचल दिया जाता है
क्यूँ की
दर है तानाशाहों को
की कही न हो जाये पैदा
और खतरे में न पड जाये आस्तित्व
इसलिए
इनको ऐसे ही जीने दो ...


sunadar rachna


bahut khub

shkhar kumawat

http://kavyawani.blogspot.com/

दिलीप ने कहा…

sach kaha manavta itni sankerrna ho gayi hai...jo jitna dabe utna dabao..use uthne ka mauka bhi na do...kya hoga mere bharat ka...

http://dilkikalam-dileep.blogspot.com/

सु-मन (Suman Kapoor) ने कहा…

वास्तविकता दिखाती रचना बहुत अच्छी..............

Udan Tashtari ने कहा…

ओह! क्या कहा जाये!

vandana gupta ने कहा…

aaj ke samaj aur arthvyavastha par karara tamacha hai............ati sundar

Mithilesh dubey ने कहा…

समाज मे व्याप्त सच्चाई को उकेरती सच्ची रचना लगी , आभार ।