शनिवार, 12 सितंबर 2009
हिन्दी पखवाड़े में आज का व्यक्तित्व ----"धर्मवीर भारती"
हिन्दी पखवाड़े को ध्यान में रखते हुए हिन्दी साहित्य मंच नें 14 सितंबर तक साहित्य से जुड़े हुए लोगों के महान व्यक्तियों के बारे में एक श्रृंखला की शुरूआत की है । जिसमें भारत और विदेश में महान लोगों के जीवन पर एक आलेख प्रस्तुत किया जा रहा है ।। आज की कड़ी में हम "धर्मवीर भारती जी" के बारे में जानकारी दे रहें ।आप सभी ने जिस तरह से हमारी प्रशंसा की उससे हमारा उत्साह वर्धन हुआ है । उम्मीद है कि आपको हमारा प्रयास पसंद आयेगा
वे एक समय की प्रख्यात साप्ताहिक पत्रिका धर्मयुग के प्रधान संपादक भी थे। डॉ धर्मवीर भारती को 1972 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया. उनका उपन्यास गुनाहों का देवता सदाबहार रचना मानी जाती है. सूरज का सातवां घोड़ा को कहानी कहने का अनुपम प्रयोग माना जाता है, जिस श्याम बेनेगल ने इसी नाम की फिल्म बनायी. अंधा युग उनका प्रसिद्ध नाटक है। । इब्राहीम अलकाजी ,राम गोपाल बजाज , अरविन्द गौड़ ,रतन थियम,एम के रैना, मोहन महर्षि और कई अन्य भारतीय रंगमंच निर्देशको ने इसका मंचन किया है । ४ सितंबर, १९९७ में उनका निधन हो गया।
अलंकरण तथा पुरस्कार--१९७२ में पद्मश्री से अलंकृत डा धर्मवीर भारती को अपने जीवन काल में अनेक पुरस्कार प्राप्त हुए जिसमें से प्रमुख हैं १९८४ हल्दी घाटी श्रेष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन १९८८ सर्वश्रेष्ठ नाटककार पुरस्कार संगीत नाटक अकादमी दिल्ली १९८९ भारत भारती पुरस्कार उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान १९९० महाराष्ट्र गौरव, महाराष्ट्र सरकार १९९४ व्यास सम्मान के के बिड़ला फाउंडेशन प्रमुख कृतियां कहानी संग्रह : मुर्दों का गाव, स्वर्ग और पृथ्वी, चाद और टूटे हुए लोग, बंद गली का आखिरी मकान, सास की कलम से, समस्त कहानियाँ एक साथ काव्य रचनाएं : ठंडा लोहा, सात गीत, वर्ष कनुप्रिया, सपना अभी भी, आद्यन्त उपन्यास: गुनाहों का देवता, सूरज का सातवां घोड़ा, ग्यारह सपनों का देश, प्रारंभ व समापन निबंध : ठेले पर हिमालय, पश्यंती कहानियाँ : अनकही, नदी प्यासी थी, नील झील, मानव मूल्य और साहित्य, ठण्डा लोहा, पद्य नाटक : अंधा युग आलोचना : प्रगतिवाद:एक समीक्षा, मानव मूल्य और साहित्य भाषा परिमार्जित खड़ीबोली; मुहावरों, लोकोक्तियों, देशज तथा विदेशी भाषाओं के शब्दों का प्रयोग।शैली भावात्मक, वर्णनात्मक, शब्द चित्रात्मक आलोचनात्मक हास्य व्यंग्यात्मक।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
5 comments:
भारतीजी के बारे में जानकारी देने के लिये आभार ।
बहुत सुन्दर। अच्छी जानकारी के लिए आभार
simit shabdo mai achhi jankari di apne...
आपकी लेखनी को मेरा नमन स्वीकार करें.
हिन्दी दिवस पर ऐसे लोगों को याद किया जाता है फिर भुला दिया जाता है । यही दुखद बात है ।
एक टिप्पणी भेजें