हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

मंगलवार, 8 सितंबर 2009

हिन्दी पखवाड़े में आज का व्यक्तित्व ---"राहुल सांकृत्यायन"

हिन्दी पखवाड़े को ध्यान में रखते हुए हिन्दी साहित्य मंच नें 14 सितंबर तक साहित्य से जुड़े हुए लोगों के महान व्यक्तियों के बारे में एक श्रृंखला की शुरूआत की है । जिसमें भारत और विदेश में महान लोगों के जीवन पर एक आलेख प्रस्तुत किया जा रहा है । । आज की कड़ी में हम " राहुल सांकृत्यायन जी" के बारे में जानकारी दे रहें ।आप सभी ने जिस तरह से हमारी प्रशंसा की उससे हमारा उत्साह वर्धन हुआ है उम्मीद है कि आपको हमारा प्रयास पसंद आयेगा



आधुनिक हिन्दी साहित्य में महापंडित "राहुल सांकृत्यायन" एक यात्राकार,इतिहासविद्,तत्वान्वेषी,युगपरिवर्तनकार साहित्यकार के रूप में जाने जाते है । राहुल सांकृत्यायन का जन्म उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के पंदहा गाँव में ९ अप्रैल १८९३ को हुआ था। उनके बाल्यकाल का नाम केदारनाथ पाण्डेय था। बचपन में ही इनकी माता का देहांत हो जाने के कारण इनका पालन पोषण इनकी नानी ने किया था। १८९८ में इन्हे प्राथमिक शिक्षा के लिए गाँव के ही एक मदरसे में भेजा गया। राहुल जी का विवाह बचपन में कर दिया गया। यह विवाह राहुल जी के जीवन की एक युगांतकारी घटना थी। जिसकी प्रतिक्रिया में राहुल जी ने किशोरावस्था में ही घर छोड़ दिया। घर से भाग कर ये एक मठ में साधु हो गए। लेकिन अपनी यायावरी स्वभाव के कारण ये वहा भी टिक नही पाये। चौदह बर्ष की अवस्था में ये कलकत्ता भाग आए। इनके मन में ज्ञान प्राप्त करने के लिए गहरा असंतोष था। इसीलिए यहाँ से वहा तक सारे भारत का भ्रमण करते रहे।


१९१६ तक आते-आते इनका झुकाव बौद्ध -धर्म की ओर होता गया। बौद्ध धर्म में दीक्षा लेकर , वे राहुल सांकृत्यायन बने । बौद्ध धर्म में लगाव के कारण ही ये पाली,प्राकृत ,अपभ्रंश ,आदि भाषाओ के सीखने की ओर झुके ।१९१७ की रुसी क्रांति ने राहुल जी के मन को गहरे में प्रभावित किया। वे अखिल भारतीय किशान सभा के महासचिव भी रहे। उन्होंने तिब्बत की चार बार यात्रा की और वहा से विपुल साहित्य ले कर आए। १९३२ को राहुल जी यूरोप की यात्रा पर गए। १९३५ में जापान,कोरिया,मंचूरिया की यात्रा की। १९३७ में मास्को में यात्रा के समय भारतीय -तिब्बत विभाग की सचिव लोला येलेना से इनका प्रेम हो गया। और वे वही विवाह कर के रूस में ही रहने लगे। लेकिन किसी कारण से वे १९४८ में भारत लौट आए। राहुल जी को हिन्दी और हिमालय से बड़ा प्रेम था। वे १९५० में नैनीताल में अपना आवास बना कर रहने लगे।यहाँ पर उनका विवाह कमला सांकृत्यायन से हुआ. इसके कुछ बर्षो बाद वे दार्जिलिंग(पश्चिम बंगाल) में जाकर रहने लगे ,लेकिन बाद में उन्हें मधुमेह से पीड़ित होने के कारण रूस में इलाज कराने के लिए भेजा गया। १९६३ में सोबियत रूस में लगभग सात महीनो के इलाज के बाद भी उनका स्वास्थ ठीक नही हुआ. १४ अप्रैल १९६३ को उनका दार्जिलिंग(पश्चिम बंगाल) में देहांत हो गया। राहुल जी वास्तव के ज्ञान के लिए गहरे असंतोष में थे,इसी असंतोष को पूरा करने के लिए वे हमेशा तत्पर रहे। उन्होंने हिन्दी साहित्य को विपुल भण्डार दिया। मात्र वे हिन्दी साहित्य के लिए ही नही बल्कि वे भारत के कई अन्य क्षेत्रों के लिए भी उन्होंने शोध कार्य किया । वे वास्तव में महापंडित थे। राहुल जी की प्रतिभा बहुमुखी थी और वे संपन्न विचारक थे। धर्म ,दर्शन ,लोकसाहित्य ,यात्रासहित्य ,इतिहास ,राजनीति,जीवनी,कोष,प्राचीन ग्रंथो का संपादन कर उन्होंने विविध क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य किया। उनकी रचनाओ में प्राचीन के प्रति आस्था,इतिहास के प्रति गौरव और वर्तमान के प्रति सधी हुई दृष्टि का समन्वय देखने को मिलता है।


यह केवल राहुल जी थे,जिन्होंने प्राचीन और वर्तमान भारतीय साहित्य चिंतन को पूर्ण रूप से आत्मसात कर मौलिक दृष्टि देने का प्रयास किया। उनके उपन्यास और कहानिया बिल्कुल एक नए दृष्टिकोण को हमारे सामने रखते है। तिब्बत और चीन के यात्रा काल में उन्होंने हजारो ग्रंथो का उद्धार किया और उनके सम्पादन और प्रकाशन का मार्ग प्रशस्त किया, ये ग्रन्थ पटना संग्रहालय में है। यात्रा साहित्य में महत्वपूर्ण लेखक राहुल जी रहे है । उनके यात्रा वृतांत में यात्रा में आने वाली कठिनायियो के साथ उस जगह की प्राकृतिक सम्पदा ,उसका आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन और इतिहास अन्वेषण का तत्व समाहित होता है। "किन्नर देश की ओर" ,"कुमाऊ" ,"दार्जिलिंग परिचय" तथा "यात्रा के पन्ने" उनके ऐसे ही ग्रन्थ है।

रचना कर्म :- कहानी संग्रह : सतमी के बच्चे ,वोल्गा से गंगा तक,बहुरंगी मधुपुरी,कनैल की कथा। उपन्यास : सिंह सेनापति ,जीने के लिए ,मधुर स्वप्न ,राजस्थान निवास ,दिवोदास, जय योधेय,भागो नही दुनिया को बदलो ,बाइसवी सदी। जीवनी : कार्ल मार्क्स ,स्तालिन ,माओ त्से तुंग यात्रा साहित्य : लंका ,जापान ,इरान,किन्नर देश की ओर,चीन में क्या देखा ,मेरी लद्दाख यात्रा, मेरी तिब्बत यात्रा, तिब्बत में सवा बर्ष, रूस में पच्चीस मास

7 comments:

Unknown ने कहा…

हर रोज एक नये साहित्यकार के बारे पढ़कर बहुत ही उत्साहित हूँ । उन साहित्यकारों को इस पखवाड़े में पेश किया जो सही मायने में हिन्दी के महापंडित थे । मेरी ओर से बहुत बहुत बधाई इस श्रृंखला के लिए ।

Mithilesh dubey ने कहा…

बहुत खुब एक और शानदार व्यक्तित्व के बारे में पढकर अच्छा लगा। आपने जो श्रृखलां चलाई है हिन्दी साहित्यकारो को लेकर वह प्रशंसनिय है। लगें रहें

निर्मला कपिला ने कहा…

आपका ये प्रयास बहुत अच्छा है इन म्हान हस्तियों को जान कर ही हम प्रेरणा लेते हैं आप का ये प्रयास सफल है बहुत बहुत बधाई

Unknown ने कहा…

अत्यंत प्रभावशाली लेखन।
सिर्फ़ 10 साल मे बना लेगा मानव मस्तिष्क!

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" ने कहा…

एक साहित्य प्रेमी होकर यदि कोई व्यक्ति राहुल सांस्कृ्तायन जी के बारे में न जानता हो तो समझिए वो हिन्दी साहित्य के बारे में भी कुछ नहीं जानता।
ऎसे महान साहित्यकार के बारे में लिखकर आपने हिन्दी साहित्य मंच की गरिमा को ही बढाया है.....
आपका ये प्रयास बहुत प्रशंसनीय है... शुभकामनाऎँ

Shamikh Faraz ने कहा…

bahut hi achhi jankari di hai.

kush ने कहा…

राहुल सांस्कृ्तायन के व्यक्तित्व को जानकर बहुत अच्छा लगा