हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

सोमवार, 18 मई 2009

महादेवी वर्मा की जन्मस्थली बेचने का प्रयास

कहते हैं कि साहित्य समाज को रास्ता दिखाता है। जिस समाज का साहित्य और संस्कृति नहीं होता, वह मृतप्राय है। यही कारण है कि विभिन्न साहित्यकारों से जुड़ी चीजों को धरोहर रूप में सुरक्षित रखा जाता है, ताकि आगामी पीढ़ियां जान सकें कि अमुक साहित्यकार ने किन परिस्थितियों और वातावरण के मध्य सृजन कार्य किया। यह एक तरह से साहित्यकारों के प्रति समाज की श्रद्धांजलि भी है। ऐसे में किसी प्रसिद्ध साहित्यकार की जन्म स्थली को बेचे जाने का प्रयास किसी भी रूप में उचित नहीं कहा जा सकता। वो भी तब जब वह साहित्यकार स्वयं महादेवी वर्मा हों। साहित्य ही नहीं साहित्य से परे भी महादेवी वर्मा के अपने प्रशंसक हैं। ऐसे में यह जानकर बड़ा दुःख होता है कि महीयसी महादेवी वर्मा ने जिस मकान में जन्म लिया, उसे बेचने का प्रयास किया जा रहा है। यह मकान है उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जनपद स्थित मोहल्ला गणेश प्रसाद में। इस आवास के प्रति लोगों की अपार श्रद्धा है। यही वह स्थान बताया जाता है जहां फाल्गुनी पूर्णिमा को इस महान कवियित्री ने जन्म लिया था। वस्तुतः यह मकान महादेवी वर्मा के मामा का था। महादेवी वर्मा के बचपन में ही यहां से जाने के बाद यह मकान दूर के रिश्तेदारों के कब्जे में आ गया। फिलहाल यह मकान इस समय कानपुर निवासी कश्मीर देवी के कब्जे में है। कश्मीर देवी अब इस मकान को बेचना चाहती हैं, पर उस क्षेत्र के निवासी महादेवी वर्मा से जुड़े इस मकान पर उनका स्मारक या हिन्दी साहित्य की समृद्ध लाइब्रेरी देखना चाहते हैं। उनकी यह इच्छा अनुचित भी नहीं कही जा सकती। पिछले दिनों जब एक दलाल ने किसी ग्राहक को मकान बेचने के लिए खोलकर दिखाया तो क्षेत्रवासी उत्तेजित हो गये और उस घर के मुख्य द्वार पर ताला डालकर प्रशासन से वहां हस्तक्षेप करने और महादेवी जी का स्मारक बनाने की मांग की है। फिलहाल मामला भावनाओं से जुड़ा हुआ है और तमाम साहित्यिक-सामाजिक संस्थायें एवं साहित्यिक विभूतियाँ इस मामले में सक्रिय हो चुकी हैं। देखने की बात यह है कि महादेवी वर्मा जी की यह जन्मस्थली अपनी पहचान को स्थापित कर किसी इतिहास का कालखण्ड बन पायेगी अथवा वक्त के साथ धूल-धूसरित हो जायेगी।

कृष्ण कुमार यादव

8 comments:

हिन्दी साहित्य मंच ने कहा…

महादेवी वर्मा जी के जन्मस्थली को अगर बेचा जाता है तो यह बहुत ही दुखद बात होगी । ऐसे महान साहित्यकारों के जन्मस्थान को साहित्य के क्षेत्र से जुड़ा हुआ माना जाता रहा है ।

Unknown ने कहा…

बहुत ही दुखद बात है यह । हमारे समाज और साहित्य में अपना अमूल्य योगदान दिया उसके लिये भी लोगों की सोच संकीर्ण है ।

निर्मला कपिला ने कहा…

बहुत दुखद जन्करि हैइस महान सहित्य कर के यो्गदान का इतनी अवहेलना किसी भी कीमत पर नही होनी चाहिये

आर.आर.अवस्थी ने कहा…

achchhi jankari parak lekh.

Unknown ने कहा…

ye jankar dukh hua ki mahadevi ji k gahr ko becha ja rha hai .

Mithilesh dubey ने कहा…

aapke iss lekh se pta chala per kisi sahityakar ke ghar ko iss tarah nahi becha jana chahiye .

बेनामी ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
बेनामी ने कहा…

ऐसी खबरें प्रिंट-मीडिया का ध्यान नहीं आकर्षित कर पातीं. ब्लॉग पर ऐसी खबरें देखकर सुकून मिलता है.