सुविख्यात साहित्यकार पद्मश्री गिरिराज किशोर के मुख्य आतिथ्य, वरिष्ठ समालोचक आचार्य सेवक वात्स्यायन की अध्यक्षता एवं राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, उ0प्र0 के संयोजक डाoबद्री नारायण तिवारी व प्रसिद्व बाल साहित्यकार डा0 राष्ट्रबन्धु के विशिष्ट आतिथ्य में कृष्ण कुमार यादव के व्यक्तित्व-कृतित्व को सहेजती पुस्तक ‘‘बढ़ते चरण शिखर की ओर: कृष्ण कुमार यादव‘‘ का लोकार्पण पे्रक्षागार, ब्रह्मानन्द डिग्री कालेज, दि माल, कानपुर में शनिवार, 9 मई 2009 पूर्वान्ह 11 बजे किया जायेगा। प्रमुख वक्तागणों में श्री रामनाथ महेन्द्र, अध्यक्ष-भारतीय बाल कल्याण संस्थान, सबसे कम उम्र में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डा0 गीता मिश्रा, प्राचार्या-बी0एन0एस0डी0 बालिका शिक्षा निकेतन, डा0 विवेक द्विवेदी, प्राचार्य-बी0एन0डी0कालेज,कानपुर, डा0 गायत्री सिंह, हिन्दी विभागाध्यक्ष, अर्मापुर पी0जी0 कालेज, कानपुर, डा0 यतीन्द्र तिवारी, डा0 सूर्य प्रसाद शुक्ल, डा0 रामकृष्ण शर्मा, रो0 शम्भू नाथ टण्डन इत्यादि कृष्ण कुमार यादव के व्यक्तित्व-कृतित्व के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक-साहित्यिक संस्थाओं द्वारा कृष्ण कुमार यादव का सम्मान एवं अभिनन्दन भी किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित हैं।
निवेदक-
आलोक चतुर्वेदी,
संयोजक- साहित्य संगम एवं उमेश प्रकाशन,
100, लूकरगंज, इलाहाबाद
बुधवार, 6 मई 2009
‘‘बढ़ते चरण शिखर की ओर: कृष्ण कुमार यादव‘‘ के लोकार्पण हेतु आमंत्रण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
4 comments:
Mubarak ho KK ji.
Bahut-bahut mubarakvad.
Congts...
मुझे आपका ब्लॉग बहुत बढ़िया लगा! बहुत बहुत बधाई! मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है!
एक टिप्पणी भेजें