हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2009

गज़ल



जब से मै और तुम हम न रहे
तब से दोस्ती मे वो दम ना रह

जीते रहे ज़िन्दगी को जाना नहीं
टेढे थे रस्ते, जमे कदम ना रहे

तकरार से फासले नहीं मिटते
जब भी शिकवे हुये हम हम ना रहे

रातें सहम गयी दिन बहक गये हैं
पलकें सूनी हैं आँसू भी नम ना रहे

फिरते हैं सजा के होठों पे हंसी
तन्हाई मे अश्क भी कम ना रहे

इक जिस्म दो जान हुआ करते थे
वो दोस्त अब हमदम ना रहे

3 comments:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

"इक जिस्म दो जान हुआ करते थे
वो दोस्त अब हमदम ना रहे।"
भावों से भरी सुन्दर गजल।
बधाई।

समय चक्र ने कहा…

इक जिस्म दो जान हुआ करते थे
वो दोस्त अब हमदम ना रहे

बहुत बढ़िया गजल. धन्यवाद.

Urmi ने कहा…

बहुत बढिया!!