हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

गुरुवार, 10 जनवरी 2013

नारी (एक बेबसी)

जब नारी ने जन्म लिया था !
अभिशाप ने उसको घेरा था !!
अभी ना थी वो समझदार !
लोगो ने समझा मनुषहार !!
उसकी मा थी लाचार !
लेकीन सब थे कटु वाचाल !!
वह कली सी बढ्ने लगी !
सबको बोझ सी लगने लगी !!
वह सबको समझ रही भगवान !
लेकीन सब थे हैवान !!
वह बढना चाहती थी उन्नती के शिखर पर !
लेकीन सबने उसे गिराया जमी पर !!
सबने कीया उसका ब्याह !
वह हो गयी काली स्याह !!
ससुर ने मागा दहेग हजार !
न दे सके बेचकर घर-बार !!
सास ने कीया अत्याचार !
वह मर गयी बिना खाये मार !!
पती ने ना दीया उसे प्यार !
पर शिकायत बार-बार !!
किसी ने ना दिखायी समझदारी !
यही है औरत कि बेबसी लाचारी !!
ना मीली मन्जिल उसे बन गयी मुर्दा कन्काल !
सबने दिया अपमान उसे यही बन गया काल !!
यही है नारी कि बेबसी यही है नारी की मन्जिल !
यही हिअ दुनीय कि रीत यही है मनुष्य का दिल !!
मै दुआ करता हू खुदा से किसी को बेटी मत देना !
यदी बेटी देना तो इन्सान को हैवनीयत मत देना !!

4 comments:

shyam gupta ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
shyam gupta ने कहा…

क्यों भी लेखक जी टिप्पणी को क्यों हटा दिया ...

Rishabh Shukla ने कहा…

mai apani is bhul ke liye chhama prathri hoon. tatha mai yah kahana chahata hoo ki galati to insano se ho sakati hai. aur is galati ka karan yah hai ki mere paas hindi writing tools nahi hai isiliye kuchh trutiyan ho gayee thi. ek bar phir se chhama chahata hoon. Dhanyad

Rishabh Shukla ने कहा…

thank you sir.

Please visit here also - http://hindikavitamanch.blogspot.in/