हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

गुरुवार, 27 मई 2010

हस्ताक्षर .......(कविता).......संगीता स्वरुप

वातानुकूलित कक्ष में
बैठ कर
तुम करते हो फैसले
उन जिंदगियों के
जिनकी किस्मत में
बदबूदार बस्तियां हैं
कर देते हो
हस्ताक्षर
उन्हें ढहाने के
जिनकी ज़िन्दगी में
केवल झोपड़ - पट्टियाँ हैं.
क्यों कि
तुम्हारी नज़र में
शहर को सुन्दर बनाना
ज़रूरी है
पर ये
झुग्गी - झोपडियां
उनकी मजबूरी है.

मन और कक्ष तुम
सदैव बंद रखते हो
इसीलिए तुम
ऐसे फैसले कर देते हो
ज़रा अपने
मन और कमरे के
गवाक्षों को खोलो
और उनकी ज़िन्दगी के
गवाह बनो .

जिस दिन तुम
उनकी ज़िन्दगी
जान जाओगे
अपने फैसले पर
पछताओगे .
कलम तुम्हारा
रुक जायेगा
मन तुम्हारा
पीडा से
भर जायेगा
और खुद के किये
हस्ताक्षर पर
तुम्हारा ह्रदय
धिक्कार कर रह जाएगा ....

*******************************

16 comments:

''अपनी माटी'' वेबपत्रिका सम्पादन मंडल ने कहा…

संगीता जी यहाँ आकर अच्छा लगा. एक सुझाव था कि ले आउट में कुछ कलर हल्के है जबकी पीछे का रंग भी हल्का है. थोड़ा सा पढ़ने दिक्कत होती है. अच्छा कर लेंगे तो सभी को सुविधा हो जायेगी.
सादर,

माणिक
आकाशवाणी ,स्पिक मैके और अध्यापन से जुड़ाव
अपनी माटी
माणिकनामा

''अपनी माटी'' वेबपत्रिका सम्पादन मंडल ने कहा…

Kavitaa bejubaan logo kee kahaani bakhubi kahatee hai.

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

माणिक जी,

आपको कविता अच्छी लगी...यही मेरे लिए प्रोत्साहन है...ये ब्लॉग मेरा नहीं है...यह हिन्दीसाहित्य मंच है...रंग आदि ब्लॉग चलाने वाले ही कर सकते हैं ..

शुक्रिया सुझाव के लिए भी और सराहना के लिए भी

दिलीप ने कहा…

waah bahut sundar kavita achcha sandesh diya...

Unknown ने कहा…

kavita samaj ke sach ko dikha rahi hai ....saral shabdon me shandaar kavita ...bahut bahut dhanyavaad

जय हिन्दू जय भारत ने कहा…

sangeeta ji marm asparshi rchan ke liye aapka aabhra ...

Unknown ने कहा…

bahut hi sunadr kavita dard ko ukerti hui ...badhai

हिन्दी साहित्य मंच ने कहा…

संगीता जी ,,आपकी लेखनी का जवाब नहीं ..जिस भी बिंदु पर लिखती है पूरी तन्मयता से ...कविता को साकार रूप दिया है .बधाई .

shikha varshney ने कहा…

smaaj ki sachchai ujagar karti behtareen kavita..

Unknown ने कहा…

लघु मानव के त्रासद जीवन की मार्मिक अभिव्यक्ति........एक तरफ वातानुकूलित कक्ष है तो दूसरी तरफ एक मात्र आशा की किरण झोपङी....प्रभावी बिम्ब...गजब का सम्प्रेषण..........सच कहूं आपकी रचना का इन्तजार रहता है..........शुभकामनाएं.........यूं ही लिखती रहे आप।

अनामिका की सदायें ...... ने कहा…

sach ko ukerti apki rachna bahut acchhi lagi aur kash ki sacchayi jaan kar bhi vatanukulit kamro me baithe logo k dimag ki khidkiya khul paaye aur sahi faisle le paye.

shyam gupta ने कहा…

---कविता तो मर्मस्पर्शी है ही ,कोई दो राय नही। पर युक्ति-युक्तता से परे; झुग्गी- झौन्पडी में बैठकर कोई निर्णय कहां हो पायेगा, दिमाग ही नहीं चलेगा। क्या आज तक के इतिहास में कोई राजा झुग्गी-झौंपडी में रहा है ,कहीं भी दुनिया में ? बस देखने, शिकायत मिलने पर जांच करने, इनाम बांटने जाया करते हैं।
---झुग्गी-झौंपडियों को हटना ही चाहिये, हां पहले उनके लिये अन्य आवास व्यवस्था की जाय ।
---और यह भी सच है कि झुग्गी-झौंपडी वाले दिये गये आवासों को बेचकर पुनः झुग्गियां बना लेते हैं, इसका क्या करेंगे.

ananad banarasi ने कहा…

sangeeta ji maine apki kvita pdhi maph kigeye ga pr mujko ap ki kavita me wo dard nahi dikha jiske bare me ap ne likha hai

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

सभी पाठकों का आभार....

vandana gupta ने कहा…

ek sarthak vishya par prashnchinh lagati rahcna........sochne ko vivash karti hai.

अर्चना तिवारी ने कहा…

सत्य है...सुंदर कविता