हिन्दी साहित्य मंच ' हिन्दी प्रेमियों का मंच' पर हमारे नये साथी के रूप में जुड़ रहे हैं कृष्ण कुमार यादव जी । एक परिचय इन नये साहित्य मंचीय कवि का प्रस्तुत है । साहित्य में गहरी रूचि और प्रेम रखने वाले मंचीय कविराज " श्री कृष्ण जी " ।
नाम : कृष्ण कुमार यादव
जन्म : 10 अगस्त 1977, तहबरपुर, आजमगढ़ (उ0 प्र0)
शिक्षा : एम0 ए0 (राजनीति शास्त्र), इलाहाबाद विश्वविद्यालय
विधा : कविता, कहानी, लेख, लघुकथा, व्यंग्य एवं बाल कविताएं।
प्रकाशन : समकालीन हिंदी साहित्य में नया ज्ञानोदय, कादम्बिनी, सरिता, नवनीत, आजकल, वर्तमान साहित्य, उत्तर प्रदेश, अकार, लोकायत, गोलकोण्डा दर्पण, उन्नयन, दैनिक जागरण, अमर उजाला, राष्ट्रीयसहारा, आज,द सण्डे इण्डियन, इण्डिया न्यूज, अक्षर पर्व, युग तेवर इत्यादि सहित 200 से ज्यादा पत्र-पत्रिकाओं णमें रचनाओं का नियमित प्रकाशन। दो दर्जन से अधिक स्तरीय काव्य संकलनों में रचनाओं का प्रकाशन। विभिन्न वेब पत्रिकाओं- सृजनगाथा, अनुभूति, अभिव्यक्ति, साहित्यकुंज, साहित्यशिल्पी, लिटरेचर इंडिया, रचनाकार, हिन्दी नेस्ट, इत्यादि पर रचनाओं का नियमित प्रकाशन।
प्रसारण : आकाशवाणी लखनऊ से कविताओं का प्रसारण।
कृतियाँ : अभिलाषा (काव्य संग्रह-2005), अभिव्यक्तियों के बहाने (निबन्ध संग्रह-2006), इण्डिया पोस्ट- 150 ग्लोरियस इयर्स (अंगेरजी-2006), अनुभूतियाँ और विमर्श (निबन्ध संग्रह-2007), क्रान्ति यज्ञ: 1857-1947 की गाथा (2007)। बाल कविताओं व कहानियों के संकलन प्रकाशन हेतु प्रेस में।
सम्मान : विभिन्न प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्थानों द्वारा सोहनलाल द्विवेदी सम्मान, कविवर मैथिलीशरण गुप्त सम्मान,महाकवि शेक्सपियर अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान, काव्य गौरव, राष्ट्रभाषा आचार्य, साहित्य मनीषी सम्मान, साहित्य गौरव, काव्य मर्मज्ञ, अभिव्यक्ति सम्मान, साहित्य सेवा सम्मान, साहित्य श्री, साहित्य विद्यावाचस्पति, देवभूमि साहित्य रत्न, ब्रज गौरव, सरस्वती पुत्र और भारती-रत्न से अलंकृत। बाल साहित्य में योगदान हेतु भारतीय बाल कल्याण संस्थान द्वारा सम्मानित।
विशेष : व्यक्तित्व-कृतित्व पर एक पुस्तक ‘‘बढ़ते चरण शिखर की ओर : कृष्ण कुमार यादव‘‘ शोधार्थियों हेतु प्रकाशित। सुप्रसिद्ध बाल साहित्यकार डा0 राष्ट्रबन्धु द्वारा सम्पादित ‘बाल साहित्य समीक्षा’(सितम्बर 2007) ए इलाहाबाद से प्रकाशित ‘गुफ्तगू‘ (मार्च 2008) द्वारा व्यक्तित्व-कृतित्व पर विशेषांक प्रकाशित।
अभिरूचियाँ : रचनात्मक लेखन व अध्ययन, चिंतन, नेट-सर्फिंग, फिलेटली, पर्यटन, सामाजिक व साहित्यिक कार्यों में रचनात्मक भागीदारी, बौद्धिक चर्चाओ में भाग लेना।
सम्प्रति/सम्पर्क :कृष्ण कुमार यादव, भारतीय डाक सेवा, वरिष्ठ डाक अधीक्षक, कानपुर मण्डल, कानपुर-208001
8 comments:
आपका हिन्दी साहित्य मंच पर बहुत बहुत स्वागत है । आपका साथ और भागीदारी के लिए हम आभारी है आपके । शुभकामनाएं
बहुत खूब! जब के.के. यादव जी जुड़े हैं तो उनकी रचनाओं के भी अब यहाँ दर्शन होंगें...बधाई !!
कृष्ण कुमार जी आपका हिन्दी साहित्य मंच पर हार्दिक स्वागत है। आपकी रचनाओं को पढ़ने का मौका मिलेगा यह अच्छी बात है । शुभकामनाएं
चलिए अच्छे लोग जुडेंगे तो हिंदी साहित्य मंच का भी मान बढेगा....कृष्ण कुमार जी का स्वागत है.
कृष्ण कुमार जी आपका हिन्दी साहित्य मंच पर हार्दिक स्वागत है। आपकी रचनाओं को पढ़ने का मौका मिलेगा यह अच्छी बात है । शुभकामनाएं
-----------------
नीशूजी वैसे हमने भी आपके पास आमंत्रण भेजा था। चलिए हमसे बेहतर व्यक्ति को आपने जोड़ा है इस कारण कोई रंज नहीं......नहीं तो आपका जवाब तो हमें टरकाने वाला ही था। हमारी साहित्यिक रचनाओं के लिए कभी पधारिएगा। कृष्ण कुमार जी को जोड़ने पर पुनः साधुवाद।
नीशूजी वैसे हमने भी आपके पास आमंत्रण भेजा था। चलिए हमसे बेहतर व्यक्ति को आपने जोड़ा है इस कारण कोई रंज नहीं......नहीं तो आपका जवाब तो हमें टरकाने वाला ही था। हमारी साहित्यिक रचनाओं के लिए कभी http://saahitya.blogspot.com पधारिएगा। कृष्ण कुमार जी को जोड़ने पर पुनः साधुवाद।
कृष्ण कुमार जी जैसे साहित्याधर्मी का हिंदी साहित्य मंच से जुडाव....चलिए इसी बहाने हमारे जैसे उनके नियमित पाठक-पाठिकाएं भी इससे जुड़ गए.
एक टिप्पणी भेजें