क्षेत्रवाद कि बातें छोड़ो
प्रेम-वर्षा करते जाऒ
विष वमन में नहीं कुछ
अमर बेल तुम फैलाऒ
जाऒ समझाये उनको
बैर फैलाना नासमझी
उपद्रव से नहीं बनती
प्रेम शांती की बस्ती
देख रहा जग हमको
आशा भरी नजरों से
मत मचाऒ उपद्रव
शर्मों हया छोड़के
रोको, बहुत हुआ
ये जंगली खेल
चल पड़ो संकल्पित हो
बना ध्येय फैलाना प्रेम.
प्रस्तुति- कवि विनोद बिस्सा जी
रविवार, 15 मार्च 2009
प्रेम फैलाओ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
4 comments:
आज के परिवेश की व्यथा का बढ़िया चित्रण किया है । समाज में एक दूसरे से भेदभाव का प्रयास करती ये कविता । बधाई
dhanyavaad nishu ji ..... aapkaa bahut bahut aabhar ....
विनोद जी,
प्रेम से भरी कविता के लिये बधाईयाँ.
मुकेश कुमार तिवारी
भाषा-जाति-प्रान्त की बातें, घातक होती हैं।
भ्रष्ट राजनीतिज्ञों का, कोरा नाटक होती हैं।।
आजादी की खातिर इन पर, रोक लगानी होगी।
अवसरवादी नेताओं को, कारागार दिखानी होगी।
एक टिप्पणी भेजें