हिन्दी साहित्य मंच द्वारा एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान हेतु । साहित्य के नये, युवा रचनाकार ,कविओं और हिन्दी साहित्य की अन्य विधाओं में उभरते हुए लोगों के लिए । यह मंच आपके सुझाव एवं आमंत्रण को स्वीकार करता हैं । इस प्रयास में आपकी भागीदारी अत्यंत आवश्यक और महत्तवपूर्ण है ।भाषा के विकास और गिरते स्तर को देखकर यह मंच स्थापित किया गया है ।
हमारी आपकी सहभागिता से ही विकास के पथ को अग्रसर किया जा सकता है । साथ ही एक महत्तवपूर्ण प्रश्न यह भी आता है कि हम किस तरह से कार्य करें कि सफलता के नये रास्ते और नये आयाम तक पहुंचा जा सके । आप अपनी बात कहें और आम सहमति से निर्णय लिया जायेगा।
इस तरह के और भी लोग सामूहिक प्रयास कर रहे हैं और सफल भी हुए है । तो आप भी क्यों न आपना अहम योगदान और प्रयास इस ' हिन्दी साहित्य मंच ' दें ।
आप अपना मेल और अपनी राय इस पते पर दें -www.hindisahityamanch@gmail.com
संचालक- हिन्दी साहित्य मंच ( हिन्दी साहित्य प्रेमियों का मंच)
मोबाइल नं-०९८१८८३७४६९
शनिवार, 14 मार्च 2009
हिन्दी साहित्य मंच - एक सामूहिक प्रयास हिन्दी उत्थान हेतु
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
3 comments:
प्रयास तो अच्छा है। नीयत भी सही लगती है।
बस अगर छपास के शिकार स्वनामधन्य कचरा उत्पादकों से बच सकें तो यह काम सही तरीके से हो सकता है।
क्वान्टिटी से ज़्यादा क्वालिटी पर ध्यान रखेंगे तो यह निश्चित तौर पर हो सकता है।
शुभकामनाये
ईमेल को सुधारे, WWW नही लगाया जाता है।
अच्छा प्रयास है.स्वागत है.
एक टिप्पणी भेजें