हमारा प्रयास हिंदी विकास आइये हमारे साथ हिंदी साहित्य मंच पर ..

सोमवार, 24 अगस्त 2020

Bhai Chara / भाईचारा / Brother Hood

Bhai Chara / भाईचारा / Brother HoodBhai Chara / भाईचारा / Brother Hoodक्या गजब है देशप्रेम,क्या स्वर्णिम इतिहास हमारा है|अजब-गजब कि मिलती मिसालें,क्या अद्भुत भाईचारा है||जब भी दुश्मन आता सरहद पर,हमें देशप्रेम बुलाता है|माँ भारती कि आन-बान को,हर भारतवासी मर-मिट जाता है||जब सैनिक भारत माँ कि रक्षा को,सीने पर गोली खाता है|हर भारतवासी के सीने को,वो लहूलुहान कर जाता है||जब जब आई है विपदा हम पर,हम कंधे से कंधा मिलाते है|हम भारत माँ और उन वीर सपूतो के,वंदन...

बुधवार, 20 नवंबर 2019

Mujhe Yaad aaoge - Hindi Kavita Manch

मुझे याद आओगे कभी तो भूल पाऊँगा तुमको,  मुश्क़िल तो है| लेकिन,  मंज़िल अब वहीं है|| पहले तुम्हारी एक झलक को,  कायल रहता था| लेकिन अगर तुम अब मिले,  तों भूलना मुश्किल होगा|| @ऋषभ शुक्ला हिन्दी कविता मंच ...