
Bhai Chara / भाईचारा / Brother HoodBhai Chara / भाईचारा / Brother Hoodक्या गजब है देशप्रेम,क्या स्वर्णिम इतिहास हमारा है|अजब-गजब कि मिलती मिसालें,क्या अद्भुत भाईचारा है||जब भी दुश्मन आता सरहद पर,हमें देशप्रेम बुलाता है|माँ भारती कि आन-बान को,हर भारतवासी मर-मिट जाता है||जब सैनिक भारत माँ कि रक्षा को,सीने पर गोली खाता है|हर भारतवासी के सीने को,वो लहूलुहान कर जाता है||जब जब आई है विपदा हम पर,हम कंधे से कंधा मिलाते है|हम भारत माँ और उन वीर सपूतो के,वंदन...